नैन खुले तो दर्शन हो होठ खुले तो कीर्तन हो | याद रखु सतगुरु तेरे नाम को मन भटके तो सुमिरन हो ||

22

कोई तन दुखी, कोई मन दुखी, कोई धन बिन रहत उदास | थोड़े थोड़े सब दुखी, सुखी सिर्फ मेरे सतगुरु के दास ||

14

आ बैठ मेरे मालिक आज बटवारा कर ही लें, सारी दुनिया तेरी और सिर्फ तूं मेरा |

19

कर्मो से डरिये, ईश्वर से नहीं, ईश्वर माफ कर देता है | कर्म माफ नहीं करते !!

17

अरे कर्मों से डरिए ईश्वर से नहीं , ईश्वर माफ कर देता है कर्म नहीं

321

उसने ही जगत बनाया है कण-कण में वो ही समाया है दुख में भी सुख का अहसास होगा जब सिर पर शिव का साया है

199

❤🌹जय श्री राधे कृष्ण🌹❤

373

उदास नहीं होना,क्योंकि मै साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल मे देखोगे, मै हर पल तुम्हारे साथ हूँ !

418

"सबसे पहला प्रेम ज़िन्दगी में उससे होना चाहिए, जिसने ये सब कुछ बनाया। उससे होना चाहिए जो बिना मांगे देता है।"

161

माँ ! मैं सब कुछ भूल सकती हूँ…तुम्हे नहीं ।

231

नमो नमो दुर्गे सुख करनी. नमो नमो अम्बे दुःख हरनी.!

89

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ, शुभ नवरात्रि

117

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में.

255

ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं । भर्गो देवस्य धीमहि, धीयो यो न: प्रचोदयात् ।।

233

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर ।जय कपीस तिहुँ लोक उजागर ॥१॥

95

गायत्र्येव परो विष्णुर्गात्र्येव परः शिवः ।गायत्र्येव परो ब्रह्मा गायत्र्येव त्रयी ततः ॥

41

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा,निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥

132

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में

108

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता| नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ||

74

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥

23

|| ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ॐ ||

64

॥ ॐ ह्रीं दुं दुर्गाय नमः ॥

32

॥ जय अम्बे गौरी ॥

14

॥ शुभ नवरात्री ॥

15

॥ जय माँ शक्ति ॥

8

॥ जय माता दी ॥

25

जय श्री राधा सनेह बिहारी जी ॥

27

जय जय श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता

30

गणपती बाप्पा मोरया

9

"दिल की गहराईयों से की गई सच्ची अरदास, तकदीर को भी बदलने की शक्ति रखती है।"

159

ॐ नमः शिवाय॥

181

अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता है।

23