- Latest
- Trending
सोचा जिंन्दा हुँ, तो घूम लूँ, मरने के बाद तो भटकना ही है😂😂
सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये आज ऑर्डर आया है, उसी की शादी में बजाने के लिये | 😂
तुम उसे छू लो और वो तुम्हारा हो जाए..इतनी वफा तो सिर्फ कोरोना के पास है 😜
दिल के मरीज़ हॉस्पीटल से ज्यादा, ऑनलाइन मिलते हैं.😂😂
सिंगल होने का दुख नही है, 😔 गम इस बात का है, कि साला कोई यकीन नही करता | 🥺
गुल गई गुलशन गई, गई होंठो की लाली, अब तो मेरा पीछा छोड़, तू हो गई बच्चो वाली। 😂😂
हम Single लोग हैं साहब, हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं..
बोर होने पे MSG करेगा तो रिप्लाई भी फ्री होने पे मिलेगा
जो लोग मेरे दिल मे रहते है कराया दे दो प्लीज
काम ऐसा करो कि लोग कहे तू रहन दे, मै कर लूगा
वो खुश रहे बस , मेरा क्या है मैं दूसरी पटा लूँगा
हल्दी लगाने की उम्र है मेरी और लड़कियाँ चुना लगा कर जा रही है
दर्द को भी आधार कार्ड से जोड़ दो जनाब, जिन्हे मिल गया हो, उन्हे दोबारा ना मिले.
कुछ लोग जितना मर्जी खा ले,वो मोटे नहीं होते और कुछ लोग Online Pizza की फोटो भी देख ले तो एक किलो वजन भर जाता है!
खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,वो जानती है दुनिया के किसी कोने में कोई गधा उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा
जल्दी का काम शैतान का होता है..इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं और उठते भी लेट है!
गिरगिट की आखिरी जुबान “में आजकल रंग बदलने में लोगों का मुकाबला नहीं कर पा रही हूं
टिकटोक वाले खुद को बॉलीवुड स्टार समझते हैं और पब जी वाले खुद को आर्मी के जवान
जब किस्मत में ही न हो कोई परी तो फिर किस बात की 14 फरवरी
किसी के अंदर ज़्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा यकीन न हो तो बिस्कुट से पूछ लो
बकवास करते रहना चाहिए मन लगा रहता है
वो तुम्हे डोमिनोस के लिए कहेगी लेकिन तुम भंडारे पर अड़े रहना
जब पता है देने वाला छप्पड़ फाड़ कर देता है तो अम्बुजा सीमेंट से छत्त क्यों बनाये बैठे हो कहाँ से देगा ऊपर वाला
तीन ही असूल हैं मेरी ज़िन्दगी के आवेदन निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन
दिमाग गरम है कृपया तंग न करें
जिस दिन मेरी गर्लफ्रेंड की एंट्री होगी सबसे पहले मेरे हाथ से चार थप्पड़ खायेगी पगली इतनी लेट एंट्री मारती है
सब लोग बुरे नहीं होते कुछ लोगों का दिमाग खराब होता है
मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझो मैं दिल में गालियां भी देती हूँ
अगर कोई आपसे बेवजह नफरत करता है तो एक ज़ोरदार थप्पड़ मार कर उसे वजह दे दो
काम ऐसा करो की लोग कहें तू रहने दे हम खुद कर लेंगे
देश के युवा जाग चुके हैं अब ये उठेंगे ब्रश करेंगे और Whatsapp चलाएंगे
फैन तो हमारे भी बहुत हैं पर सर्दी की वजह से घरवाले चलाने नहीं देते हैं