सोचा जिंन्दा हुँ, तो घूम लूँ, मरने के बाद तो भटकना ही है😂😂

2

सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये आज ऑर्डर आया है, उसी की शादी में बजाने के लिये | 😂

112

तुम उसे छू लो और वो तुम्हारा हो जाए..इतनी वफा तो सिर्फ कोरोना के पास है 😜

147

दिल के मरीज़ हॉस्पीटल से ज्यादा, ऑनलाइन मिलते हैं.😂😂

194

सिंगल होने का दुख नही है, 😔 गम इस बात का है, कि साला कोई यकीन नही करता | 🥺

210

गुल गई गुलशन गई, गई होंठो की लाली, अब तो मेरा पीछा छोड़, तू हो गई बच्चो वाली। 😂😂

105

हम Single लोग हैं साहब, हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं..

245

बोर होने पे MSG करेगा तो रिप्लाई भी फ्री होने पे मिलेगा

173

जो लोग मेरे दिल मे रहते है कराया दे दो प्लीज

246

काम ऐसा करो कि लोग कहे तू रहन दे, मै कर लूगा

240

वो खुश रहे बस , मेरा क्या है मैं दूसरी पटा लूँगा

270

हल्दी लगाने की उम्र है मेरी और लड़कियाँ चुना लगा कर जा रही है

238

दर्द को भी आधार कार्ड से जोड़ दो जनाब, जिन्हे मिल गया हो, उन्हे दोबारा ना मिले.

1 K

कुछ लोग जितना मर्जी खा ले,वो मोटे नहीं होते और कुछ लोग Online Pizza की फोटो भी देख ले तो एक किलो वजन भर जाता है!

222

खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,वो जानती है दुनिया के किसी कोने में कोई गधा उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा

1 K

जल्दी का काम शैतान का होता है..इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं और उठते भी लेट है!

1 K

गिरगिट की आखिरी जुबान “में आजकल रंग बदलने में लोगों का मुकाबला नहीं कर पा रही हूं

87

टिकटोक वाले खुद को बॉलीवुड स्टार समझते हैं और पब जी वाले खुद को आर्मी के जवान

844

जब किस्मत में ही न हो कोई परी तो फिर किस बात की 14 फरवरी

632

किसी के अंदर ज़्यादा डूबोगे तो टूटना पड़ेगा यकीन न हो तो बिस्कुट से पूछ लो

689

बकवास करते रहना चाहिए मन लगा रहता है

603

वो तुम्हे डोमिनोस के लिए कहेगी लेकिन तुम भंडारे पर अड़े रहना

125

जब पता है देने वाला छप्पड़ फाड़ कर देता है तो अम्बुजा सीमेंट से छत्त क्यों बनाये बैठे हो कहाँ से देगा ऊपर वाला

141

तीन ही असूल हैं मेरी ज़िन्दगी के आवेदन निवेदन और फिर भी न माने तो दे दना दन

195

दिमाग गरम है कृपया तंग न करें

300

जिस दिन मेरी गर्लफ्रेंड की एंट्री होगी सबसे पहले मेरे हाथ से चार थप्पड़ खायेगी पगली इतनी लेट एंट्री मारती है

252

सब लोग बुरे नहीं होते कुछ लोगों का दिमाग खराब होता है

114

मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझो मैं दिल में गालियां भी देती हूँ

179

अगर कोई आपसे बेवजह नफरत करता है तो एक ज़ोरदार थप्पड़ मार कर उसे वजह दे दो

176

काम ऐसा करो की लोग कहें तू रहने दे हम खुद कर लेंगे

212

देश के युवा जाग चुके हैं अब ये उठेंगे ब्रश करेंगे और Whatsapp चलाएंगे

252

फैन तो हमारे भी बहुत हैं पर सर्दी की वजह से घरवाले चलाने नहीं देते हैं

179