- Latest
- Trending
तुम मेरे लिए इतने खास हो के जितना आसमान के लिए चांद🌛❤️
इश्क़ का चाँद, मोहब्बत सी कहकशां..♥️♥️
ठहर जा नजर में तू जी भर कर के तुझे देख लूं बीत जाए ना ये पल कही, इन पलों को में समेट लूं, ❤️❤️
रात के अंधेरे में तो हर कोई किसी को याद कर लेता है परंतु सुबह उठते ही जिसकी याद आए, उसे प्रेम कहते हैं❤❤
उसका चेहरा मेरी आंखों में बसा जिस दिन से मैंने उस रोज़ से खुद को कभी देखा ही नहीं❤️
तेरी आँखों में चमक है ऐसी, जैसे चाँदनी रातों में छाई है। तेरी हंसी की मिठास है ऐसी, जैसे फूलों में खुशबू बिखेराई है❣️🌜
हमे नींद से भी इश्क है क्योंकि ख्याल तेरा आता हैं❣️💟
होगी तुम्हारे पास ज़माने भर की डिग्रियां, हमारी आँखों को ना पढ़ सके तो अनपढ़ हो तुम😑❤️
चाहने वालें हजार मिल जाएंगे तुम ढूंढना कोई निभाने वाला❤️💯
उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा आसमाँ पे चाँद पूरा था, मगर आधा लगा..! 🌙❤️
इत्तेफाक से तो, नही हम दोनो टकराये; कुछ तो साजिश, खुदा की भी होगी❣️
🖆लिखना है., मुझे भी कुछ गहरा सा..!! जिसे कोई भी पढे., समझ बस तुम सको.❣️
जुल्फें बांधा मत करो तुम, हवायें नाराज़ रहती है..❤️
हमें आदत नहीं हर किसी पे फिदा होने की,, तुम्हारा अन्दाज गजब का था हम सँभल न पाए💕
मेरी पसंद लाजवाब होती हैं, यकीन ना हो तो अपनी तरफ देख लो..🥰
ये लाज़ीम नहीं की तुझे आँखों से देखूँ, तेरी याद का आना, तेरे दीदार से कम नहीं!🙂❤️
हमनें कब चाहा की वो शख्स हमारा हो जाए बस इतना दिख जाए कि आँखों का गुज़ारा हो जाए ❣️🥰
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह, मत पूछना मालूम नहीं मुझे ! 💘
पता नहीं लोग इश्क़ कैसे कर लेते है, हमारा तो झगड़ा ही खत्म नही होता..😁
इन्तज़ार , इज़हार , इबादत सब किया मैंने तुमसे क्या बताऊँ , कितना इश्क़ किया मैंने 💘
राजा बेशक नहीं हूं मेरी जान पर तुझे हमेशा रानी बनाकर रखूंगा..!❣️💯
बस पापा से इतना रिश्ता है मेरा तकलीफ़ उनको हो तो बीमार मैं पड़ जाती हूं❣️🥺
मैं क्यों कहूँ उसे की मुझसे बात करो, क्या उसे नहीं मालूम की उसके बिना मेरा दिल नहीं लगता..😕❣️
प्रेम का अर्थ किसी को "पाना" नहीं, किसी में "खो" जाना है❤️❤️
उस दिन प्रेम की कहानी मशहूर हो गई जिस दिन, हिमाचल की रानी शमशान वाले की दीवानी हो गई ❤️❤️
प्यार जताया नहीं निभाया जाता है, फिर चाहें वह दूर हो या पास❣️❣️
ज़िंदगी में एक ऐसा इंसान ज़रूर होना चाहिये, जो हाल पूछे तो उसे सच बताया जा सके ..!❤️
जब दिल किसी पर ठहर जाए तो, ज़हन किसी और को क़बूल नहीं करता।❤️❤️
कौन कहता है नफरतों मैं दर्द होता है, कुछ मोहब्बत बड़ी कमाल की होती है !❣️🥰
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही , लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही ❤️❣️
शोर भरी इस दुनिया में सुकून भरा लम्हा हों तुम ❣️🥰
कितनी मोहब्बत है तुमसे कोई सफाई नही देंगे, साये की तरह रहेंगे तेरे साथ पर दिखाई नही देंगे...!❣️