रिप्लाई की स्पीड बता देती है, आपकी अहमियत कितनी है..💯

8

मैं करूं तो बात हो जाती है वरना सुबह से शाम और शाम से रात हो जाती है❤️‍🩹❤️‍🩹

15

सारे जमाने में बट गया वक्त उनका हमारे हिस्से में तो बस बहाने आए।🙃🤍

10

चेहरे पर हँसी और दिल में गम, अब कुछ इस तरह से जी रहे है हम.😇

21

शाम की उदासी में यादों का मेला है, भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है 🖤

33

मन से वहम निकाल दो कि कोई याद करता है क्योंकि जो रुला सकता है वो भुला भी सकता है😇

29

मैं सारे काम नशे में करता हूं होश में तो मैंने मोहब्बत की थी 💔

18

हो सके तो हमें भी माफ करना कभी मेरे साथ भी इंसाफ करना😇

5

मुसाफिरों से कभी इश्क ना करना दोस्त मुसाफिर हमेशा सफर में ही रहते हैं❤️‍🩹

12

तेरा घमंड मेरे प्यार से जीत गया तेरे इंतजार में एक साल और बीत गया❤️‍🩹

18

एक वक़्त ऐसा भी आता है जब सब ठीक हो जाने के बाद भी मुस्कुराने का दिल नहीं करता ❤️‍🩹

12

कि सारे मसले सारे झगडों का हल कर सकता था, मेरा महबूब चाहता तो सभ कूछ ठीक कर सकता था💔🥀

28

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं, जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं💔

42

चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो, वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं💔

17

अपनो ने अकेला इतना कर दिया 💔 कि अब अकेलापन ही अपना लगता है😔

24

सिर्फ धोखा ही शुद्ध मिलता है बाकी सब तो मिलावट हैं 💯💯

19

खामोशी 🤫 को चुना है, क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने💯

25

नफ़रत तो नहीं है पर, अब किसी से बात करने का दिल नहीं करता😇

26

जिंदगी ने भी हमारे साथ कई खेल खेले हैं, सुख में तो पूरी महफिल थी, पर दुःख में अकेले हैं😇

17

मैंने आज़ाद कर दिया हर वो रिश्ता, हर वो इंसान, जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था🙏

18

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते, हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है😇

6

खुद से ही बातें हो जाती हैं अब तो, लोग वैसे भी कहा सुनते हैं आज कल😇

9

कितनी जल्दी दूर हो जाते हैं वो लोग, जिन्हें हम जिंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते💔

15

तेरे पहलू मे जो वक्त हमने था गुजारा, लाख कोशिशें की पर बहुत मुश्किल था उसे भुलाना💔

2

अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में, सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं..😌😌

5

ये इनायतें गज़ब की, ये बला की मेहरबानी मेरी ख़ैरियत भी पूछी, किसी और की ज़बानी।❤️‍🩹🥀💫

4

कुछ मजबूत रिश्ते , बड़ी खामोशी से बिखर जाते हैं.!!💔

20

दूरियां महज इतनी है तुमसे, सांसों में हो मग़र सामने नही।💔

3

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती.. जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है…💯💯

14

जिनके दिल अच्छे होते हैं,✨ उनकी किस्मत ❤️ खराब होती है,✨

20

कुछ भी नहीं ठहरा तेरी यादों के सिवा , ये दिसंबर भी गुजर जाएगा आहिस्ता आहिस्ता ...😇

5

दिसंबर तुझसे भी कोई शिकायत नहीं , मेरी बर्बादी में शामिल पूरा साल रहा .❤️‍🩹

6