तुम चाहते तो निभा भी सकते थे, मगर तुमने ऐसा कभी चाहा ही नहीं.

100

कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का, एक मौका भी नहीं दिया मनाने का

77

वो मन बना चुके थे दूर जाने का, हमे लगा हमे मनाना नहीं आता

72

बेशक मोहब्बत ना कर पर बात तो कर, तेरा यु खामोश रहना बड़ी तकलीफ देता है..

50

ऐ दिल तू क्यों रोता है , ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है.

103

दिल धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में

88

बहुत कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं , इस दुनिया में हस्सने वाले सबसे ज़्यादा रोया करते हैं

106

खुश तो वो रहते हैं जो जिस्मो से खेलते हैं , रूह से मोहब्बत करने वालो को अक्सर तड़पते देखा है

80

किसी रोज़ मिलने से प्यार हो या न हो लेकिन किसी रोज़ बात करने से उसकी आदत जरूर हो जाती है

56

दोबारा इश्क़ हुआ तो तुझसे हे होगा खफा हूँ मैं बेवफा नहीं

35

रोज़ नहीं पर कभी कभी तो वो शख्स मुझे जरूर सोचता होगा

61

शिकायत तो खुद से है तुम से तो आज भी इश्क़ है

61

जाने कैसे हो जाते हैं लोग कभी इसके कभी उसके और फिर किसी और के

37

वो शख्स एक छोटी सी बात पे यूँ चल दिया , जैसे उसे सदियों से किसी बहाने की तलाश थी .

135

हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं साहब, कोई वक़्त पर लौटता नहीं हैं इसलिए घाटे मे है .

36

उसको मालूम तो हैं मेरे हालातो के बारे मे, फिर खैरियत पूछकर मेरी मुश्किलें क्यों बढ़ाते हैं |

56

मोहब्बत नहीं है उसे मुझसे ये जानता हूँ मैं फिर भी ये बात कहाँ मानता हूँ मैं

53

हादसे कुछ दिल पे ऐसे हो गए , हम समुन्दर से भी गहरे हो गए

84

कमाल करता है तू भी ए दिल उसे फुर्सत नहीं है और तुझे चैन नहीं

35

लाख तेरे चाहने वाले होंगे मगर तुझे महसूस सिर्फ मैंने किया है

46

मत पूछ कैसे गुजर रही है जिंदगी , उस दौर से गुजर रहा हूँ जो गुजरता ही नहीं है

55

बस इतना सा असर होगा हमारी यादों का, कि कभी-कभी तुम बिना बात के मुस्कुराओगे.

61

जिसकी सजा तुम हो, मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है.

31

क्या कहें कुछ नहीं है कहने को, हाय क्या गम मिला है सहने को.

11

खामोशियां बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.

184

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है सुबह आने में कितने जमाने लगते हैं

203

काम तो कुछ करती नहीं थक जाती हूँ बस तुम्हेे सोचते सोचते...।।

98

किस_किस बात का गिला करें इस बेवफा जमाने मे, किसी ने दोस्ती छोडी , किसी ने दिल तोड़ा , किसी ने वादे तोड़े और , किसी ने तनहा छोड़ा !!!

141

उसका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे मैंने भी ये नहीं पुछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ..!!

85

जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम...

69

किसी को क्या बताएं कितने मजबूर हैं हम , चाहा है एक तुम्हें और तुम्ही से दूर है हम

42

अच्छे इंसान मतलबी नहीं होते, बस दूर हो जाते हैं, उन लोगों से जिन्हें उनकी कद्र नहीं होती....

41