- Latest
- Trending
ईशक का ईलम सिखने गया था और लोगों के चेहरे पढ़ना सिख कर लौटा हूं
माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे, तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाए भी हैरान है !!
अपनी कमजोरी का जिक्र कभी ना करना,क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है !!
वो जो कभी शायरी से बचते थे शायरी करने लगे
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना... लेकिन गुजरती भी नहीं आसानी से..!!
💓 माना की वक़्त, सता रहा है...मगर कैसे जीना है, वो भी तो बता रहा है.💓
जिन्दगी के मोड़ पर कभी कभी अपने पराए और पराए अपने लगते है
किसी की आदत होना,प्यार होने से भी ज्यादा खतरनाक है
माना इतने बेहतरीन नही है हम, लेकिन बात बात पर रंग बदले इतने भी रंगीन नही है हम......
कदर करना सीख लो.. ना जिंदगी वापस आती है... ना जिंदगी में आये हुये लोग...
अच्छे सभी होते हैं...बस पहचान बुरे वक़्त में होती है..
गुज़रते दिनों का नही, " बल्कि.. " यादगार लम्हों का नाम है, जिंदगी.!!
कभी तुम पूछ लेना कभी हम भी ज़िक्र कर लेगें , छुपाकर दिल के दर्द को एक दूसरे की फ़िक्र कर लेंगे..
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
गुस्से में जो छोड़ जाए वो वापस आ सकता है मुस्कुरा कर छोड़ जाने वाला कभी वापस नहीं आता।
ऐसे ही नहीं "बन" जाते, "गैरों" से इतने गहरे "रिश्ते", कुछ "खालीपन" तो, "अपनों" ने ही "दिया" होगा....
बता किस से करूं तेरी बेरूखी का शिकवा , मेरे शहर में हर शख्स तुझे मेरा समझता है..
किसी को फासला चाहिए तो दे दीजिए.... यहाँ हर किसी को खुश रहने का हक है...
न पाने की इच्छा न खोने का गम इश्क नहीं अब इबादत करेंगे हम
खाली पनो कि तरह दिन पलटते जा रहे हैं खबर नहीं के ये आ रहे है या जा रहे हैं
ठोकर खाया हुआ दिल है साहब भीड़ से ज्यादा तन्हाई अच्छी लगती है
कौन कहता है रिश्ते नही बदलते वक़्त के साथ , बचपन में जो चाँद मामा हुआ करता था जवानी में वही महबूब हो जाता है साहब
छोड़ कर जाने वालों ने इतना जरूर सीखा दिया की आने वालो पर भरोसा ज़रा सोच समझ कर करना
कहने को तो बहुत कुछ बाक़ी है मगर तेरे लिए मेरी ख़ामोशी ही काफ़ी है
कभी कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है , बस हार जाता है . कभी खुद से , कभी किस्मत से , तो कभी अपनों से
हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा , मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है
दर्द दो तरह के होते हैं , एक आपको तकलीफ देते हैं एक आपको बदल देते हैं
ज़िंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है क्योकि लोग आसानी से मिली हुई चीज़ो की कदर करना नहीं जानते
कुछ रिशते ऐसे होते हैं..जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।
समय के साथ बदलने का हुनर तो हर कोई रखता है मज़ा तो तब आए जब वक़्त बदल जाए और इंसान ना बदले
कर्म वो फसल है जिसे इंसान को हर हाल में काटना ही पड़ता है इसलिए हमेशा अच्छे बीज बोये ताकि फसल अच्छी हो
मेहनत करने से दिमाग और सच बोलने से दिल साफ रहता है