- Latest
- Trending
प्यार का मतलब तो नहीं मालूम मुझे, मगर जब जब तुझे देखूँ दिल धड़कने लगता है।🥰
तुझसे नाराज होकर तुझसे ही बात करने का मन, ये दिल का सिलसिला भी कभी ना समझ पाये हम!.!❤️
मै जिंदगी गिरवी रख दुंगा,तु सीर्फ कीमत बता मुस्कुराने 😊 की. 😛
अजीब अंदाज़ है मेरे महबूब की मासूमियत का, मैं तस्वीर में भी देखूँ तो वो पलकें झुका लेती है |🥰🥰
मेरी ज़िन्दगी में तुम शामिल हो एसे, मंदिर के दरवाजे पर मन्नत के धागे हो जैसे..!❤️❤️
"दुनिया में मोहब्बत इसलिये बरकरार है, क्यूँकि इकतरफ़ा प्यार आज भी वफ़ादार है..💯❤️
तुम जब कहोगे हम तब मिलेंगे, लेकिन एक शर्त पर, न घड़ी तुम पहनोगे, न वक्त हम देखेंगे।❤️❤️
कभी मेरी नजरों से देख खुद को, खुद से मोहब्बत ना हो जाए. तो बेशक छोड़ देना मुझे ।।😍😍
तकदीर और मजहब ने अलग कर रखा है, वरना ये दिल तो कबसे उसका हो रखा है ।।❤️❤️
उसकी सलामति की दुआ, रोज मांगते है। दिन में एक दफ़ा खुदा से, भीख मांगते है। 🤲🤲
पहली बार देखा था, उसे गुस्सा करते हुए अच्छा लगा था, उसका मुझ पर हक़ जताते हुए |🥰🥰
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में, रंग सांवला भी हो तो यार कातिल लगता है।❤️❤️
न जाने क्या मासुमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से ज्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है |😍😍
जिस शख्स की गलती, "गलती" ना लगे, किताब-ऐ-इश्क में उसे "महबूब कहते है ! 🥰🥰
लाज़मी है तुम्हारा खुद पर गुरूर करना, हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नहीं सकता..😍😍
कमाल की निशानेबाज हो तुम, तिरछी नजर से भी सीधा दिल पे वार करती हो।।🤩🤩
काश तुम भी मुझे ऐसे चाहो, जैसे तकलीफ़ में सुकून.🥰🥰
अगर दुबारा भी इश्क हुआ तो तुझी से होगा,खफा हूँ,बेवफा नहीं।👌😘
मुहब्बत कब हो जाए किसे पता, हादसे पूछ कर नही हुआ करते ❤️😍
जगह देनी है तो अपनी रूह में दे दो.. यूँ दिलों में तो, बहुतों के बसते हैं हम.🥰
नाराजगी है तेरी या बस बहाना रूठ जाने का, मैं खुद को भी हार जाऊं तेरे लिए, तू हक तो दे मनाने का 💞
बड़े संभल कर चल रहे थे, ज़िन्दगी के सफर में, उसने एक नज़र देखा और हम गुमराह हो गए 😍😍
कैसे करूँ मैं तुम्हारी यादों की गिनती..... साँसों का भी कोई हिसाब रखता हैं क्या...
तेरे इश्क का सुरूर था जो खुदको बर्बाद किया, वरना दुनिया मेरी भी दीवानी थी।🥰
ज़रा सा हक तुम भी जताना सीख लो 😊 इश्क़ अगर है, तो बताना सीख लो !!❤️
दर्द 😧 है मगर ज्यादा नहीं नाराज़ हूँ ,मगर बिछड़ने का इरादा नहीं !!🥰
“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह,❤️ ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।”🥰
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए…तो भी दिल धड़क जाता है..🥰🥰
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ ❤️ दिल , अभी तो पलके झुकाई है, मुस्कुराना 😊 बाकी है उनका…
जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर, तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ ❤️❤️
खामोशियाँ बोल देती है जिनकी बातें नहीं होती, इश्क वो भी करते है ❤️ जिनकी मुलाकातें नहीं होती.🥰
ज़िन्दगी की राहें तब आसान हो जाती हैं, जब परखने वाला नहीं समझने वाला हमसफर हों !!❤️💯