घर नहीं पूरा गांव सजेगा, जब तेरे नाम के पीछे सर नेम हमारा लगेगा 🥰🥰

145

आज फिर देखा किसीने मोहब्ब्त भरी निगाहों 😍 से.. एक बार फिर तेरी ख़ातिर हम ने अपनी नजरे 👀 झुका ली..!!

77

काश वो आये और गले लगाकर कहे पागल मुझे भी नहीं रहा जाता तेरे बिना।💞💞

131

गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया, नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया।💖

59

हम वक़्त ⏱️ रोक लेंगे तुम्हारे लिए, तुम बेवक़्त मिलना तो शुरू करो | ❤️

53

जिस्म से रूह तक जाए तो हकीकत है इश्क 🥰 और रूह से रूह तक जाए तो इबादत है इश्क़ ❤️

20

सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं, जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती |💯❤️

49

पलटकर देख लेते तुम 👩 तो फिर इकरार हो जाता, उलझनें सारी मिट जाती, और फिर से प्यार हो जाता |❤️

30

क्यों सवरू मैं किसी के लिए, जब बिखरी झुलफो में तुम मुझे ख़ूबसूरत कह देते हो ❤

35

मेरी दुआओं में शामिल तेरा ज़िक्र हर बार रहेगा, तुझे हो ना हो, मुझे तेरा इंतजार हर पल रहेगा ।💕

57

प्यार 💕 मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे मगर जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!🥰

30

मोहब्बत में शक 🤔 और गुस्सा 😡 वही लोग करते हैं, जो आपको खोने से डरते हैं।

93

मेरी हँसी को लोग ख़ुशी कहते हैं, पर किसी को नहीं पता कि इस ख़ुशी की वजह तुम हो ! 😀🥰

69

अच्छा लगता है 🤗 जब कोई कहता है, कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ। 🥰

86

कौन सा अंदाज़ है ये 👩 तेरी महोब्ब्त का💗, ज़रा हमको भी समझा दे मरने से भी रोकते हो, और जीने भी नहीं देते..!!

31

अपनी कलम से दिल से दिल ❤️ तक की बात करते हो, सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार 🥰 करते हो।।

53

कभी-कभी इरादा, सिर्फ दोस्ती का होता है, और पता ही नहीं चलता, मोहब्बत कब हो जाती है। 😘 💯

103

मैं रूठ जाऊँ तो मना लेना, बातों से बात ना बने तो गले लगा लेना। ❤️ 🥰

81

उन्होंने पूछा तोफे 🎁 में क्या चाहिए, हमने कहा वो मुलाकात 🤗 जो कभी ख़त्म ना हो। 🥰

58

रूप रंग ही अगर प्रेम का आधार होता, तो जिसे कभी देखा ही नहीं उससे कैसे प्यार होता। ❤️❤️

45

कर देते है Message हार कर सामने से, मन ही नहीं लगता, नाराज़गी का क्या करेंगे। 😍😍

47

ज़माने को क्यों बताऊँ क्या हो तुम मेरे लिए, तुम्हें खामोशी से चाहना भी मुझे अच्छा लगता हैं ❤️

75

कोई चाहिए जो कहे, तुम कामयाब हो जाओ रिश्ता में खुद ले कर आऊँगी। 🥰❤️

55

बात करने के लिए Topic की जरूरत नहीं होती, बस Feelings होनी चाहिए। ❤️💯

112

हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है। 🥰❤️

37

तेरे Online आने पर वो हरी बत्ती,🥰 मुझे चाँद से भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं..!!❤️

158

अधूरी लिखी होती है कुछ मोहब्बतें,🥰 सुनो यहाँ सबके यार बेवफा नहीं होते..!! ❤️

70

भुलना भुलाना तो दिमाग का काम है, बेफिक्र रहिए जनाब आप दिल में रहते है..!! 💕

109

कुछ यूँ ही चलेगा तेरा मेरा रिश्ता उम्र भर, मिल गए तो बातें लम्बी न मिले तो यादें लम्बी।। ❤️❤️

83

तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है, हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..🥰🥰

76

एक सुकुन सा मिलता है 🥰 तुझे सोचने से भी, फिर कैसे कह दूँ, मेरा इश्क बेवज़ह सा है | ❤️

55

इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है इश्क़ तो इश्क़ है जब होता है बेहिसाब होता है।

45