औरत मोम सिर्फ अपने मनपसंद इंसान के लिये हो सकती है वरना उस जैसा पत्थर कोई नहीं ..

82

किसी की आदत हो जाना मोहब्बत से भी ज्यादा ख़तरनाक हैं .

31

एक खुबसूरत सा रिश्ता कुछ यूं ख़त्म हो गया , वो दोस्ती निभाती रही और मुझे इश्क़ हो गया .

25

बेवजह कोई इलज़ाम लग जाए तो क्या कीजिये , फिर यूँ कीजिये कि वो गुनाह कर लीजिये

24

अलग ही इज़्ज़त है चाय में इलाइची कि भी , हर किसी के लिए नहीं डाली जाती

28

मुझसे तजुर्बे मत्त पूछो मेरी ज़िन्दगी के , उम्र मेरी शर्मिंदा हो जाएगी

15

इज़्ज़ाज़त हो तो मैं तुम्हारे पास आ जाऊं , देखो ना चाँद के पास भी एक सितारा है

18

उसे घुमान है की उसने मुझे चुप करवा दिया मुझे डर था की बोलकर उसे नाराज़ न कर दूँ

36

कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान् ने मांगने ही आते हो कभी मिलने भी आया करो

116

मेरी आखों में पढ़ लेते हैं लोग तेरे इश्क़ की आयतें , किसी में इतना बस जाना भी अच्छा नहीं होता

32

अगर मोहब्बत मशवरा होती तो यकीन मानिये आपसे पूछ कर करते

16

उलझने भी मीठी हो सकती है , जलेबी इस बात की जिंदा मिसाल है .

27

जरूरी नहीं इश्क में बाहों के सहारे ही मिले , किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है

37

तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊं आखरी हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं

72

कभी-कभी किसी को देख लेना ही सुकून पाने के लिए बहुत होता है

155

लाजमी है तेरा खुद पर गुरुर करना , हम जिसे चाहे वह मामूली हो नहीं सकता

38

फिर कुछ ऐसे भी मुझे आजमाया गया पंख काटे गए और आसमान में उड़ाया गया

27

मुझे छांव में रखा और खुद जलता रहा धुप में , मैंने देखा है एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में

182

याद आएगी हर रोज मगर तुझे आवाज ना दूंगा लिखूंगा तेरे लिए ही हर ग़ज़ल मगर तेरा नाम ना लूंगा

26

गुलामी एक ऐसा हथियार है जिसे इसकी आदत पड़ जाती है वह अपनी ताकत ही भूल जाता है

16

तुम इश्क करो और दर्द न हो , मतलब दिसम्बर की रात हो और सर्द न हो ..

14

फितरत तो कुछ यू भी है इन्सान की बारिश ख़त्म हो जाए तो छतरी भी बोझ लगती है .

27

खुद की कीमत गिर जाती है, किसे को कीमती बनाने की चाह में !

40

अकेले चलना सीख लो जरुरी नहीं की जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ रहे.

31

हादसा बस इतना सा था कि अपनी बर्बादी को हम इश्क समझ बैठे.

13

भरोसा जीता जाता है , माँगा नहीं जाता | ये वो दौलत है जिसे पाया जाता है कमाया नहीं जाता |

46

धोके ऐसे हे नहीं मिलते , लोगो का भला करना पड़ता है जनाब .

23

नासमझ ही रहते तो अच्छा था जनाब , उलझने बढ़ गई है जबसे समझदार हुए हैं .

58

प्यार तो अचानक से हो जाता है, जो इरादे से हो उसे तो सेटिंग कहते है..

49

जिंदगी में कुछ फैसले सख्त होते हैं और यही फैसले जिंदगी का रुख बदल देते हैं......

33

हुनर झुकने का मुझ में भी बहुत है मगर.....! हर चौखट पर सजदा करुँ ये मुझे गवारा नहीं.......!!

12

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ तो माफ़ करना मुझे, क्योंकि..... इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की ❣️

27