तसल्ली के भी नख़रे बहुत हैं.. लाख कोशिशें कर लो मिलती ही नही है....

158

रिश्तों में निख़ार सिर्फ हाथ मिलाने से नहीं आता ,विपरीत हालातों में हाथ थामें रहने से भी आता है...

177

तन्हाई हमें अपने-आप से मिलती है दुसरों से नहीं

120

तन्हाई हमें अपने-आप से मिलती है दुसरों से नहीं

32

अहसास दस्तक की मोहताज नहीं होती.. खुश्बू है तो बंद दरवाजे से भी गुजर जाएगी...

129

गलतफहमी में जीने का मजा ही कुछ और है वरना हकीकते तो अक्सर रुला ही जाती है..

909

कैदी हैं सभी यहाँ कोई ख्वाबों का कोई ख्वाईशों का...

189

जिंदगी कुछ ख्वाब तुम ने तोड़ दिए, और कुछ हमने देखने छोड़ दिए..

1 K

दुनिया मे कोई किसी का नही होता✔️👏..लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नही होता... 💘

2 K

कोई भी रिश्ता न होने पर भी जो रिश्ता निभाता है....वो रिश्ता एक दिन दिल की गहराइयों को छू जाता है....

200

तमाम जख्मो के साथ इसलिये जी रही हुँ की , एक दिन तो वो मिलेगा जो मरहम लगाना जानता हो

86

बस कीमत बता तू मुझे मोहब्बत से रिहाई की बहुत तकलीफ होती है तेरी यादों की सलाखों में

67

ये शीशे,ये सपने,ये रिश्ते और ये जिंदगी, किसे क्या खबर है... कंहा टूट जायेंगे...

154

सवाल करने वाले तो बहुत मिलते है , लेकिन बिना सवाल किये ख्याल रखने वाले नसीब से मिलते है

1 K

कितना अजीब है ये फलसफा जिंदगी का, दूरियां सिखाती है..नजदीकियां क्या होती है..

93

जिंदगी थम सी गई है..पर वक्त है कि फिसलता ही जा रहा है 👈

265

नाम देने से कौन से रिश्ते सँवर जाते हैं , जहाँ रूह न बँधे दिल बिखर जाते हैं...

70

साझेदारी करो तो किसी के दर्द की करो... क्योंकि खुशियों के तो दावेदार बहुत हैं ...

101

जहाँ हमारी क़दर ना हो ,वहाँ रहना फिज़ूल है.... चाहे किसी का घर हो ,चाहे किसी का 💘 दिल...

1 K

बोझ सीने पे बहुत है... पर मुस्कुरा देने में क्या लगता है.

268

"जिस्म तो बहुत संवार चुके रूह का श्रंगार कीजिये, फूल शाख से न तोडिये खुशबुओं से प्यार कीजिये.

40

"इस साल गर्मी तो बहुत पड़ रही है फिर भी तेरा दिल पिघलने का नाम नहीं ले रहा❤"

83

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे, जिस दिन तुम ज़िन्दगी में आये , यकीन भी हो गया।।

89

"बहुत कोशिशें की हैं तम्हें भूल ने की पर कमबख्त दिल तो बच्चा है जी , हर ज़िद कर बैठा था है तम्हें रोज़ याद करने की।"

138

"ये इश्क़ के घाव बहुत गहरे है, दर्द भी देते हैं और भरते भी नही"

36

"मुझे उस जगह से भी मोहब्बत हो जाती है जहां बैठ कर तुझे सोच लेती हू

53

"वो इश्क़ मे शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है , लेकिन उन्हे क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है

44

मैं जानती हूँ फासला बहुत है दरमियाँ , ये दिल ही कमबख्त ना कुछ समझे तो क्या करूँ

24

अजीब रंग में गुजरी हे जिंदगी अपनी, दिलो पर राज़ किया और मोहब्बत को तरसे !

51

जरूरी नही कि हर शख्स हमसे मिलकर खुश हो , मगर हमारी कोशिश यह रहे कि हमसे मिलकर कोई दुखी न हो

147

एक चाहत होती है अपनों के साथ जीने की, वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है...

195

मैं जैसी हूँ वैसी रहने दो गर बिगड़ गयी तो संभाली न जाऊंगी

37