- Latest
- Trending
मेरा दर्द किसी की हसने की वजह जरुर बन सकता है, लेकिन मेरी हंसी किसी के दर्द की वजह नहीं बननी चाहिए
आपके वजूद से हैं मेरी मुक़म्मल कहानी, मैं खोखली सीप और आप मोती रूहानी
काश कोई मिले इस तरह की फिर जुद़ा ना हो, जो समझे मेरे मिजाज़ को और कभी मुझसे खफ़ा ना हो...
निगाह हर तरफ़ ढूँढने लगी है , तुम कहाँ छुप गये हो धड़कन पूछने लगी है...
उम्र गुज़र जायेगी पर कोई तुमसा ना मिलेगा , लोग यूँ ही कहते हैं ढूँढने से सब मील जाता है..
कभी फुर्सत में समझना मुझे . खुदा कसम आंख भर जाएगी तुम्हारी .......
याद इतना भी कोई न आए , दिल की नाजुक रगें टूटती जाए ...▫▫▫❤
जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द दिल टूटने पर नही , यकीन टूटने पर होता हैं.
बादल चाँद को छुपा सकता हैं आकाश को नही ,हम सबको भूला सकते हैं आपको नही..
अकेले ही गुजरती है जिन्दगी , लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं...
हर रोज़, हर वक़्त तुम्हारा ही ख्याल ना जाने किस कर्ज़ की किश्त हो तुम
अगर इश्क करो तो आदाब_ए_वफ़ा भी सीखो , ये चंद_दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती.....
तसल्ली के भी नख़रे बहुत हैं.. लाख कोशिशें कर लो मिलती ही नही है....
ये प्यार भी कितना अजीब होता है ना . .चाहे वो कितनी भी तकलीफ दे फिर भी सुकून सिर्फ उसी के पास मिलता है
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है, ख़ुशबू खुद बता देती है कौन सा फ़ूल है....