काश कुबूल होती वो माँगी हुई दुआ तो त कभी न होती यू हमसे जुदा |

7

क्यों उसको याद करके तू आज भी रोता है, ये मतलबी दुनिया है मेरे दोस्त यहां कोई किसी का नहीं होता है।

20

दिल परेशान रहता है उनके लिए, हम कुछ भी नही है जिनके लिए !

17

आज फिर मैं तडपा हूँ, लगता है वो आज फिर किसी और की बाहों में होगी !!

10

यूँ पल-पल न मरते, न रातों में रोते, काश हम मोहब्बत से अनजान होते!!

15

हमने तो अल्फ़ाजों में अपना दर्द सुनाया था उन्हें, मगर वो शायरी समझ कर, मुस्कुरा कर चले गए।

10

अगर आप ख़ुश हो तो ये दुनियाँ रंगीन लगती है...वर्ना नम आँखों से तो आईना भी धुंधला नजर आता है।

16

उसकी जीत के लिए उससे हार जाना , कमाल है ये एक तरफ़ा इश्क़ निभाना !

3

ज़िंदगी ने रुलाया भी उनको ... जो हँसते हुए बहुत अच्छे लगते है !

7

उसे भुला दूंगा और चैन से सोऊंगा .. ये सोचते सोचते पूरी रात निकल जाती है !

17

वक़्त पर आया करते थे जवाब उनके, ये भी एक वक़्त की बात है !

9

मुझे मरने का शौक तो नहीं है पर, तेरे इश्क़ से बेहतर मौत ही है..!

16

तुने अच्छा ही किया मुझे गलत समझ कर, में भी थक गया हूँ खुद को साबित कर-कर के.

17

जब तक खुद पर ना गुजरे, एहसास और जज़्बात मजाक लगते है...!

9

मुझे छोड़ दो मेरे हाल पे, जिन्दा हूँ यार, काफी है..!

15

फर्क नहीं पड़ता अब जो कोई दिल दुखये, बता दो उन्हें घाव पर घाव दर्द नहीं करते.

9

एकतरफ़ा तो नहीं था प्यार हमारा फिर भी ना जाने क्यूं अधूरा रह गया |

8

हमें अहमियत नहीं दी गयी, और हम जान तक दे रहे थे.

11

वो भी ज़िन्दा है मे भी जिन्दा हूँ क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है.

6

आंसू जानते है कौन अपना है इसलिए बस अपनों के सामने निकल आते हैं.

18

प्यार किया नहीं जाता हो जाता है लेकिन दिल टूटता नहीं उसे तोड़ दिया जाता है.

24

होने तो दो जरा उनको भी तन्हा, फिर देखना याद हम भी बेहिसाब आएंगे |

17

मौत से पहले भी एक मौत होती है, देखो जरा अपनी मोहब्बत से जुदा होकर.

12

एक वक़्त ऐसा आता है के सब ठीक होने के बावजूद भी दिल मुस्कुराना भूल जाता है |

10

जख्म देते हो फिर कहते हो सहते रहो, जान लेकर कहोगे जीते रहो.

8

इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी, हमें कौनसी सदियाँ गुजारनी है यहाँ.

10

पहला प्यार बचपन की उस चोट की तरह होता है, जिसके निशान जिंदगी भर रह जाते हैं.

15

सुनो तुम दर्द बनकर ही रह जाओ हमारे साथ, सुना है दर्द बहुत वक्त तक साथ रहता है |

8

तकलीफ ये नहीं कि मोहब्बत हो गई थी दर्द ये है कि अब वो भुलाई नहीं जा रही |

6

तुम्हारे लिए मिट जाने का इरादा था, तुम खुद ही मिटा दोगे सोचा ना था.

8

उनकी ख़ुशी ढूँढ़ते - ढूँढ़ते, मेरे ख्याब ने खुद ख़ुशी कर ली |

5

वजह कुछ और थी वो कुछ और ही बताते रहे, अपने थे इसलिए कुछ ज्यादा ही सताते रहे.

7