- Latest
- Trending
रिश्तों को वक़्त दो प्यार भी रहेगा और साथ भी
नींद तो बचपन में आया करती थी, अब तो बस थक कर सो जाते है...!!
मत कर गुरूर अपने आप पर, खुदा ने तेरे जैसे कितने बनाकर मिटा दिए..!
दिल रोज पूछता है तेरे बारे में, मैं रोज कहता हूं बस वो आती ही होगी |
जो चाह कर भी पूरी हो ना पाई... उन ख्वाहिशों में एक नाम तेरा भी है.
तुम एक कसम निभाने से डर गयी, मुझे तुम्हारी कसम दे कर हजारो ने लुटा..
तुमसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले, हर बात पे कहते है तुजे नहीं छोड़ेगे.
अपनी ही धुन में रहो तो अच्छा है, दुनिया का क्या पता कब बदल जाये |
मेरे मुकद्दर में तो तेरी यादें है तू जिसका मुकद्दर है जिंदगी उसे मुबारक.
ज़िन्दगी हो या शतरंज मजा तब ही है, जब रानी मरते दम तक साथ हो.
खुद को अपनी नजरों में गिराना छोड़ दो, जब लोग तुम्हें ना समझे तो उन्हें समझाना छोड़ दो.
अपने किरदार पर डालकर पर्दा, हर कोई कह रहा है जमाना खारब है |
लोगों के छोड़ ने की देर थी रब ने हाथ थाम लिया |
छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे बड़े हुए तो बस काम से बुलाते है |
बात तक नहीं करते हो, और बोलते हो प्यार करते हो.
मत रखा कर इतनी उम्मीदें ऐ-दिल, हर किसी की अलग एक दुनिया है |
तुम्हारी बातों से लगता है, तुम किसी और की बातो में आ गयी हो.
काश कोई हमे भी एसा चाहे, जैसे कोई तकलीफ में सुकून चाहता है..!!
तुम्हारा हुस्न भी ढल जायेगा मेरी जान, अब तो ताजमहल भी सफ़ेद ना रहा.
जो मुझे समझ ना सका उसे हक़ है, की वो मुझे बुरा ही समझे..!!
जब इंसान किसी चीज को पा लेता है, तो उस चीज की कदर खो देता है |
एक बात बोलू ! सब कुछ मिलेगा जब रब राज़ी होगा...
खुदा को भी पसंद है सायद मेरी पसंद, तभी तो वो हर बार उसे छीन लेता है मुझसे.
एक बात याद रखना ढूढ़ने से वही मिलेंगे, जो खो गए है वो नहीं जो बदल गये है.
ये शिकायत नहीं तजुर्बा है, कदर करने वालो की कोई कदर नहीं करता.
बस इंतज़ार है मुझे मेरे वक़्त का हिसाब होगा हर एक जख्म का.
हमनें बुरा वक़्त देखा है साहब, हम किसी का बुरा नहीं करते.
माना कि मोहब्बत बुरी नहीं, लेकिन माँ बाप से ज्यादा भी जरुरी नहीं.
फ़िक्र बता रही है मोहब्बत जिन्दा है फासलों से कह दो खुद पर गुरुर ना करें |
अच्छे इंसान की तलाश मत करो, खुद अच्छे बन जाओ, शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए.
सच बोलते हैं इसलिये जहर लगते हैं, झूठ बोलते तो लोग वाह-वाह करते.
उसने आज पूछा आप के मन मैं क्या है, हम आज भी नहीं कह पाए कि तुम |