ज़िन्दगी चैन से गुज़र जाए , तू अगर ज़हन से उतर जाए

11

अकेली रात बोलती बहुत है लेकिन सुन वही सकता है जो खुद भी अकेला हो

16

गुल्लक की तरह था रिश्ता हमारा जब टूटा तब कीमत समझ में आई

14

अब अगर रूठे तो रूठे रहना मैं मनाने वाला हुनर भूल चुकी हूं

21

थम के रह जाती है ज़िंदगी जब जम के बरसती है पुरानी यादें

19

हम रोज़ उदास होते हैं और रात गुज़र जाती है एक दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जाएंगे

37

लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद अच्छे इंसान से बदला लेते हैं

24

जब दो लोगो के बीच में तीसरा इंसान आ जाता है तो दूरियां अपने आप बढ़ जाती है

27

सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुख नहीं , बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है

22

बुरा लगता है हर बार किसी को अपनी याद दिलाना जिन में वफ़ा होती है खुद ही याद कर लेते हैं

21

जितना तुझे किसी ने चाहा भी न होगा उतना तो मैंने सिर्फ तुझे याद किया है

21

ना अपने पास हूं ना तेरे साथ हूं, बहुत दिनों से मैं यूं ही उदास हूं !

19

नसीहत अच्छी देती है दुनिया अगर दर्द किसी ग़ैर का हो

29

हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो हमारा शहर तो बस यूँ ही रस्ते में आया था

13

जो प्यार नहीं सच्चा उसे भूल जाना ही अच्छा

14

मेरी याद क़यामत की तरह है एक दिन ज़रूर आएगी

61

दिल पर लग जाती है उन्हें अक्सर हमारी बातें , जो कहते थे तुम कुछ भी बोलो बुरा नहीं लगता...

1 K

गजब है मेरे दिल में तेरा वजूद . मै खुद से दूर तू मुझमें मौजूद...

96

मैं भी तलाश में हूँ, अब किसी अपने की..कोई आप सा तो हो, लेकिन किसी और का ना हो..

130

आंसू जता देते है "दर्द" कैसा है , "बेरूखी" बता देती है "हमदर्द" कैसा है

103

उसके बदलने का कोई दुःख नहीं, बस अपने ऐतबार पर शर्मिंदा हूं

102

कभी कभी इंसान ना टूटता है ना बिखरता है बस हार जाता है कभी किस्मत से तो कभी अपनों से

7 K

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नहीं वैसे तो सब कुछ आ मेरे पास पर तेरे जैसा कोई खास नहीं

855

मत किया कर ऐ दिल किसी से इतनी मोहब्बत, जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे

2 K

कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी, दिल बहुत उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती

704

किस मुकाम पर ले आई है ये मोहब्बत हमे उसे पाया भी नहीं जाता और भुलाया भी नहीं जाता

210

हम नादान थे जो उसे हमसफ़र समझ बैठे जो चलती थी साथ मेरे पर तलाश उसे किसी और की थी

101

मौत आये तो शायद दिन सवर जाए वरना ज़िंदगी ने तो मार ही डाला है

277

खामोश हूँ तो बस तेरी ख़ुशी के लिए ये मत समझना की मेरा दिल नहीं दुखता

493

क्या फायदा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का जब कोई ढंग से बात करने वाला ही न हो

209

एक उम्र बीत जाती है किसी को अपना बनाने में और एक पल काफी होता है किसी अपने को गवाने में

107

हर बात पे ताना , हर अंदाज़ में गुस्सा , साफ़ क्यों नहीं कहते की मोहब्बत नहीं रही

79