ज़रा सा खुश क्या होती हूँ किस्मत को बुरा लग जाता है

144

दर्द सहते सहते इंसान सिर्फ हसना नहीं रोना भी छोड़ देता है

123

टूट कर चाहना और टूट जाना बात छोटी है मगर जान निकल जाती है

41

प्यार तो अमीरो से होता है हम गरीबो सा तो मजाक होता है

86

मै उसके लिए चाय बनाना सीखता रहा और वो पैग बनाने वाले के साथ भाग गई

88

जिनको मेरी फ़िक्र नहीं उनका अब से कोई ज़िक्र नहीं

271

बहुत शोक था दुसरो को खुश रखने का होश तब आया जब खुद को अकेला पाया

2 K

बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं

2 K

वो लोग क्यों मिलते ही दिल में उतर जाते है, जिन लोगो से किस्मत के सितारे नहीं मिलते

50

हम बुरे नहीं थे मगर तुमने बुरा कह दिया पर अब हम बन गए है ताकि तुझे कोई झूठा न कहदे

211

बुरा हमें भी लगता है बस तुम्हे एहसास नहीं होने देते

370

दिल की बात तो हर कोई करता है लेकिन मरते सब चेहरों पर ही हैं

97

किसी से हद से ज़्यादा उम्मीद लगाओगे तो एक दिन उस उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओगे

154

फरक तो उन्हें पढता है जिनके पास एक हो उन्हें क्या फरक पढ़ेगा जिनके पास हजारों हैं

86

मेरी आंखे देखकर लोग कहते हैं लगता है तेरा चाहने वाला तुझे आजमाता बहुत है

108

क़दर करना सीख लो कहीं कोई थक ही न जाये तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते

100

पुछा किसी ने की याद आती है उसकी में मुस्कुराया और बोला तभी तो ज़िंदा हूँ

105

ये बात सच है जब किसी की ज़िन्दगी में नए लोग आ जाते है तो वो पुराने लोगो की अहमियत को भूल जाते है

175

नाराज़ होने का शौक भी पूरा कर लो तुम लगता है हम तुम्हें ज़िन्दा अच्छे नहीं लगते

66

जब कोई आपकी नाराज़गी की फ़िक्र करना छोड़ दे तो समझ लेना रिश्ता ख़तम मजबूरी शुरू

234

मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की

3 K

किसी को इतना IGNORE मत करो की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए

1 K

दिल में रहते हैं कुछ लोग ... जिनका नाम ज़ुबान से लेना ठीक नहीं होता

72

एक थी समझने वाली मुझे ... अब वो भी समझदार हो गयी है

1 K

काश आंसूं के साथ यादें बाह जाती .. तो एक दिन तसली के साथ बैठ कर रो लेता ...

231

दिल में आने का रास्ता तो होता है लेकिन जाने का नहीं इसलिए जब कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर ही जाता है

696

जब लोगों के दिल भर जाते हैं..... तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं.....!

345

ग़म इस बात का नहीं की आप मिल न सकेंगे , दर्द इस बात का है की हम आपको भुला न सकेंगे

450

बुरा वक़्त दर्द नहीं देता बुरे वक़्त में साथ छोड़ने वाले दर्द देते है

142

दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे

345

हजारो मेहफिल है .. लाखो मेले है, पर जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है

106

ख्वाब तो मीठे देखे थे... ताज्जुब हैं... आखों का पानी खारा कैसे हो गया...!

149