- Latest
- Trending
आज कितने दिनो बाद हुई यह बरसात याद दिलाती यह आपकी हर बात......
जिस रात की कभी कोई सुबह नही होती हर रात उस रात का इंतेज़ार रहता है.......
आंधी आती है, तो पेड़ से पत्ते टूट जाते है नया बाबू मिलते ही पुराने छूट जाते हैं
दिमाग पर ज़ोर लगाकर गिनते हो गलतियां मेरी कभी दिल पर हाथ रख के पूछना कसूर किसका है
जरुरत से ज्यादा उम्मीद भी रिश्ते टुटने की वजह बन जाती है......
रख लो दिल में सम्हाल कर थोड़ी सी याद मेरी....,💞 रह जाओगे जब तन्हा तो हम बहुत काम आएँगे 💕
कभी जिंदगी के धागे टूट जाए तो हमारे पास आना..हम हौसलों के दर्जी है मुफ्त में रफू करते हैं....|
वास्ता नहीं रखना तो नजर क्यूँ रखते हो... हम किस हाल मे हैं ये खबर क्यूँ रखते हो...Black heart
बहुत सजा पाई है मैंने वफ़ा निभाने की अब, ना रोने की ताकत है न जागने की हिम्मत।
चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही... लेकिन रवैये अजनबी हो जाये तो बडी तकलीफ देते हैं...
मुझमें ही हौसला नहीं वरना .. छत का पंखा पुकारता है मुझे....
जहर में उतना जहर नहीं होगा, जितना जहर कुछ लोग दूसरों के लिए अपने अंदर रखते है
चेहरा तो मिल ही जाएगा हमसे भी खुबसूरत पर जब बात दिल की आएगी ना तो हार जाओगे तुम
किताबों सी शख्सियत दे दे मालिक...सब कुछ बोल दूँ खामोश रहकर....
मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा , बस तन्हाई रोएगी कि मेरा हमसफ़र चला गया....
सिलसिला आज भी वही जारी है, तेरी याद, मेरी नींदों पर भारी है
माना मोहब्बत में होता नहीं जब्र , मगर बिन तेरे इस दिल को भी कहाँ है सब्र
वो जा रहा है छोड़ कर..बताओ रास्ता दूँ या वास्ता दूँ...?
मुझे हँसता हुआ देखा तो परेशान सा लगा....वह तो रिस्ते हुये जख्म देखने आया था मेरे...
क्यूँ दुनिया वाले प्यार को ईश्वर का दर्जा देते है ? मैंने तो आज तक नहीं सुना कि ईश्वर ने बेवफ़ाई की हो !!
बहुत जल्दी भरोसा कर रहे हो, कभी पहले टूटा नहीं क्या💔
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम...!
दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई ,दूर होकर भी याद आ रहा है कोई ,हे खुदा मुझे उससे एक बार मिलादे ,इंतज़ार मेरे लिए कर रहा है कोई !
जिनको साथ नहीं देना होता वो अक्सर रूठ जाया करते हैं
गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ पाने के लिए ……….पर सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना हुआ !!!!
जब मिलती ही नहीं...तो मोहब्बत होती क्यूँ है...!!!
सब समेट कर बढ़ते रहना ..नदियों तुमसे सीख न पाया !
ए इश्क़, तू ही बता, मैं तेरा अब, क्या हश्र करूँ - दिल जलाऊँ, आँखों से बहाऊँ, या रूह में क़ैद करूँ
एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में ,,रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है !!
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं...जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो.
बात ये नहीं थी, कुछ कहना था तुम्हें.. तकलीफ़ ये है, कि तुम ख़ामोश क्यूँ रहे..
उसकी मेरी दोस्ती थी तो कमाल की, पर नाम दे के उसने सब बर्बाद कर दिया...!!